नई दिल्लीःआईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने आईसीसी टेस्ट बॉलर की नई रैंकिंग जारी की है. नई बॉलर रैंकिंग में भी भारत के आर अश्विन नंबर वन पोजीशन पर बने हुए हैं. हालांकि उनके रेटिंग जरूर कम हुए हैं. वह अब इंग्लैंड के तेज बॉलर जेम्स एंडरसन के बराबर 859 रेटिंग पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ जेम्स एंडरसन भी 859 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. हाल ही में 1 मार्च 2023 को ताजा जारी हुई आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में आर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए नंबर वन पर कब्जा किया था. हालांकि, उस दौरान अश्विन का रेटिंग 864 था. लेकिन अब उनकी रेटिंग में 5 प्वाइंट्स की कमी देखी गई है.
वहीं, ताजा जारी हुई रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 849 रेटिंग के साथ बने हुए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर 807 रेटिंग के साथ कागिसो रबाडा कब्जा जमाए हुए हैं. पांचवें नंबर पर शाहीन अफरीदी 787 रेटिंग के साथ कायम हैं. छठे नंबर पर भारत के चोटिल जसप्रीत बुमराह 787 रेटिंग के साथ हैं. हालांकि चोट के कारण वह पिछले काफी महीनों से क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं. वहीं, सातवें नंबर पर ओली रॉबिन्सन 785 रेटिंग, आठवें नंबर पर रवींद्र जडेजा 772 रेटिंग, नौवें नंबर पर नाथन लियोन 769 रेटिंग और 10वें नंबर पर काइल जैमीसन 757 रेटिंग के साथ कब्जा जमाए हुए हैं.