दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं डिकॉक - India vs south africa

एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डिकॉक की पत्नी साशा का जनवरी के शुरू में मां बनने की संभावना है वहीं बायो बबल और अन्य प्रतिबंधों को देखते हुए वो दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं.

Quinton DeKock may miss third Test against India
Quinton DeKock may miss third Test against India

By

Published : Dec 14, 2021, 12:10 PM IST

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.

एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डिकॉक की पत्नी साशा का जनवरी के शुरू में मां बनने की संभावना है वहीं बायो बबल और अन्य प्रतिबंधों को देखते हुए वो दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक विक्टर पिटसांग को लगता है कि डिकॉक अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारत की मेजबानी करनी है जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर, प्रियांक पांचाल टीम में शामिल

दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में शुरू होगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इसके बाद इन दोनों टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.

इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सत्र के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी.

भारत 'ए' के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का विकल्प होंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लगी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे."

बीसीसीआई ने कार्यवाहक उप कप्तान की घोषणा नहीं की है लेकिन लोकेश राहुल टेस्ट श्रृंखला के लिए उप कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.

अन्य दावेदार ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं. अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था क्योंकि अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की नहीं है.

टेस्ट श्रृंखला 15 जनवरी को खत्म होगी जिसके बाद पार्ल में 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details