दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सीरीज की मेजबानीे करेगा क्वींसलैंड - खेल समाचार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज की मेजबानी क्वींसलैंड करेगा.

India and Australia women teams  India women teams  Australia women teams  Queensland  भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट  Sports News in Hindi  खेल समाचार  क्वींसलैंड
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

By

Published : Aug 30, 2021, 7:11 PM IST

मेलबोर्न:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज की मेजबानी क्वींसलैंड करेगा. लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन तथा न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सीमाओं के बन्द होने के कारण यह फैसला लिया गया है.

19 सितंबर से सात मैचों की सीरीज शुरू होनी है, जिसमें तीन वनडे, एक टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं. कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस पूरी सीरीज को क्वींसलैंड में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:कोहली नहीं समझ पा रहे हैं गेंद खेलनी है या छोड़नी है : हुसैन

भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को दो हफ्ते के लिए कड़े नियमों के साथ क्वारंटीन में रखा जाएगा. नियमों के तहत खिलाड़ियों को कमरे से बाहर नहीं निकलना है और न ही 13 सिंतबर से पहले किसी भी खिलाड़ी को अभ्यास करने की अनुमति होगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली ने कहा, हम पूरी परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कोविड के चलते हमें बदलाव करने पड़ रहे हैं. साथ ही उन्होने भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रखने के लिए क्वींसलैंड सरकार का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details