नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी मंगलवार को दुबई में हुई. इस नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स टीम के मालिकों से एक बड़ी गलती हो गई, जिसका खामियाजा उन्हें नीलामी के अंत में उठाना पड़ा है. दरअसल इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने एक गलत खिलाड़ी को खरीद लिया. टीम किसी ओर खिलाड़ी को खरीदना चाहती थी लेकिन गलती से किसी अन्य खिलाड़ी पर टीम ने बोली लगा दी और दूसरी किसी टीम के बोली ना लगाने के चलते वो खिलाड़ी पंजाब में चला गया. पंजाब की टीम को बाद में पता चला कि उन्होंने गलती से गलत खिलाड़ी को खरीद लिया है. इसके बाद पंजाब कुछ ना कर पाई और हाथ मलते हुए रह गई.
पंजाब से हुई बड़ी गलती
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने मंगलवार को गलती से भारतीय ऑलराउंडर शशांक सिंह के लिए हाथ उठाकर गलत खिलाड़ी खरीद लिया. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पूर्व खिलाड़ी शशांक सिंह के लिए उनके बेस प्राइस 20 लाख पर हाथ उठा दिया. इसके बाद नीलामीकर्ता मल्लिका सागर ने ऑलराउंडर को पंजाब को बेच दिया. इस दौरान वाडिया ने तब मल्लिका से बोली से हटने के लिए कहा लेकिन मल्लिका ने उन्हें मना कर दिया क्योंकि वो शशांक को सोल्ड करने के लिए पहले ही हथौड़ा नीचे कर चुकी थीं.