दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स से नीलामी के दौरान हुई बड़ी चूक, तनय की जगह गलती से शशांक को खरीदा - तनय त्यागराजन

आईपीएल 2023 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ. इस नीलामी में पंजाब किंग्स के मलिकों से एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने गलती से गलत खिलाड़ी को खरीद लिया. इसका बाद उनका वहां बैठे अन्य लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया.

PBKS mistake
पंजाब किंग्स की गलती

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी मंगलवार को दुबई में हुई. इस नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स टीम के मालिकों से एक बड़ी गलती हो गई, जिसका खामियाजा उन्हें नीलामी के अंत में उठाना पड़ा है. दरअसल इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने एक गलत खिलाड़ी को खरीद लिया. टीम किसी ओर खिलाड़ी को खरीदना चाहती थी लेकिन गलती से किसी अन्य खिलाड़ी पर टीम ने बोली लगा दी और दूसरी किसी टीम के बोली ना लगाने के चलते वो खिलाड़ी पंजाब में चला गया. पंजाब की टीम को बाद में पता चला कि उन्होंने गलती से गलत खिलाड़ी को खरीद लिया है. इसके बाद पंजाब कुछ ना कर पाई और हाथ मलते हुए रह गई.

पंजाब से हुई बड़ी गलती
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने मंगलवार को गलती से भारतीय ऑलराउंडर शशांक सिंह के लिए हाथ उठाकर गलत खिलाड़ी खरीद लिया. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पूर्व खिलाड़ी शशांक सिंह के लिए उनके बेस प्राइस 20 लाख पर हाथ उठा दिया. इसके बाद नीलामीकर्ता मल्लिका सागर ने ऑलराउंडर को पंजाब को बेच दिया. इस दौरान वाडिया ने तब मल्लिका से बोली से हटने के लिए कहा लेकिन मल्लिका ने उन्हें मना कर दिया क्योंकि वो शशांक को सोल्ड करने के लिए पहले ही हथौड़ा नीचे कर चुकी थीं.

पंजाब ने खरीदा गलत खिलाड़ी
दरअसल पंजाब किंग्स की टीम तनय त्यागराजन को खरीदना चाहती थी और गलती शशांक को उन्होंने खरीद लिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मल्लिका अगले सेट के लिए आगे बढ़ी. उस समय पंजाब को अपनी गलती का एहसान तनय का नाम सुन हुआ. इसके बाद वाडिया और जिंटा ने मल्लिका को बताया कि उन्होंने गलती से शशांक को कोई अन्य खिलाड़ी समझ लिया और बोली लगा दी. इस पर मल्लिका ने पूछा, ओह. आप इस खिलाड़ी को नहीं चाहते? तब पंजाब ने कहा हम तनय नहीं बल्कि शशांक सिंह के बारे में बात कर रहे हैं. तब तक मल्लिका तनय को भी सोल्ड कर चुकीं थी. उन्होंने कहा अब खिलाड़ी नंबर 236 और 237 दोनों आपको चले गए हैं. ऐसा मुझे लगता है.

मल्लिका ने नहीं बदला अपना फैसला

बता दें कि नीलामी में खरीदने जाने के बाद खिलाड़ी को वापस नहीं किया जा सकता है. मल्लिका अपने फैसले से नहीं पलटीं और उन्होंने कहा कि शशांक को आपको अपने साथ जोड़ना ही होगा आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. पंजाब की इस गलती पर कई लोग नीलामी के दौरान हंसते हुए भी नजर आए.

ये खबर भी पढ़ें :IPL : कोच नेहरा ने हार्दिक पंड्या को लेकर कही ये बात, बताया अपना प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details