नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings)ने महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार कुंबले से अलग होने का फैसला बोर्ड ने किया जिसमें कई मालिक हैं. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल तथा टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन शामिल थे.
फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश में है और इस संबंध में जल्द घोषणा होने की उम्मीद है. पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले को 2020 आईपीएल सत्र से पहले पंजाब किंग्स का मुख्य कोच बनाया गया था. कुंबले के कोच रहते पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 2020 और 2021 दोनों में पांचवें पायदान पर रही, तब लीग में आठ टीमें शामिल थीं. 2022 में दस टीमों की लीग खेली गई तो छठे स्थान पर रही.