दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शिखर धवन होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान, मयंक की लेंगे जगह - Indian Premier League 2023

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे. वो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह लेंगे. उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 460 रन बनाए थे.

शिखर धवन
शिखर धवन

By

Published : Nov 3, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 12:46 PM IST

नई दिल्लीः शिखर धवन(Shikhar Dhawan) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की कमान संभालेंगे. यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड की बैठक में लिया गया. अग्रवाल इस साल के शुरू में अपनी टीम को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे और इसलिए उनको कप्तान पद से हटाया जाना तय था. केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़ने के फैसले के बाद अग्रवाल को 2022 के सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था.

शिखर धवन पिछले साल ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. उन्हें फ्रेचाईजी ने 8.25 करोड़ में खरीदा था. सीजन में उन्होंने 14 मैच में 460 रन बनाए थे. वहीं मयंक ने पूरे सीजन में 196 रन ही बनाए थे. 2022 के सीजन में पंजाब किंग्स प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर थी. उसने 14 मैच में सात मैच जीते थे और सात में उसे हार मिली थी. शिखर दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके हैं. वो पंजाब किंग्स के 14वें कप्तान होंगे.

पंजाब किंग्स के सबसे सफल कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और युवराज सिंह रहे हैं जिन्होंने 17-17 मैच जीते हैं. वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्धने, केएल राहुल, कुमार संगाकारा भी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 में कोहली अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

टीम मयंक की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और स्वयं अग्रवाल भी 16.33 की औसत से 196 रन ही बना पाए थे. फ्रेंचाइजी पिछले साल ही धवन को कप्तान बनाने पर विचार कर रही थी लेकिन उसने अग्रवाल के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया था. आईपीएल के सूत्रों ने कहा, 'बोर्ड ने धवन को कप्तान बनाने का फैसला किया है. उन्हें आईपीएल में एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अच्छा अनुभव है और उन्होंने टीम के लिए अपने पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 3, 2022, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details