नई दिल्लीः शिखर धवन(Shikhar Dhawan) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की कमान संभालेंगे. यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड की बैठक में लिया गया. अग्रवाल इस साल के शुरू में अपनी टीम को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे और इसलिए उनको कप्तान पद से हटाया जाना तय था. केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़ने के फैसले के बाद अग्रवाल को 2022 के सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था.
शिखर धवन पिछले साल ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. उन्हें फ्रेचाईजी ने 8.25 करोड़ में खरीदा था. सीजन में उन्होंने 14 मैच में 460 रन बनाए थे. वहीं मयंक ने पूरे सीजन में 196 रन ही बनाए थे. 2022 के सीजन में पंजाब किंग्स प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर थी. उसने 14 मैच में सात मैच जीते थे और सात में उसे हार मिली थी. शिखर दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके हैं. वो पंजाब किंग्स के 14वें कप्तान होंगे.
पंजाब किंग्स के सबसे सफल कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और युवराज सिंह रहे हैं जिन्होंने 17-17 मैच जीते हैं. वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्धने, केएल राहुल, कुमार संगाकारा भी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं.