मोहाली:अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ताजा केंद्रीय अनुबंध सूची में निचले ग्रेड में खिसका दिया गया, जिसे बुधवार को बोर्ड शीर्ष परिषद द्वारा मंजूरी दी गई थी.
बीसीसीआई के ग्रेड के चार वर्ग हैं, जिसमें ए प्लस में खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपए, जबकि ए, बी और सी वर्गों में क्रमश: पांच करोड़ रुपए, तीन करोड़ रुपए और एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं. इसके अनुसार पुजारा और रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड बी में कर दिया गया है, जो पहले ग्रेड ए में थे. इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: CSK को लग सकता है बड़ा झटका, दीपक चाहर हो सकते हैं बाहर