नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अंदाज के कई खिलाड़ी दिवाने है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम में रोहित शर्मा की झलक दिखाई दी है. सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने रोहित शर्मा की ही तरह पत्रकार को फटकार लगा दी है. बाबर आजम ने एकदम रोहित शर्मा के अंदाज जवाब देते हुए नजर आए हैं.
Babar Azam Rohit Sharma : बाबर आजम में दिखाई दी रोहित शर्मा की झलक, पत्रकार को दिया करारा जवाब - बाबर आजम
Babar Azam Like Rohit Sharma : PSL में कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने रोहित शर्मा के अंदाज में पत्रकरार को करारा जवाब दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
रोहित शर्मा के रूप में दिखे बाबर आजम
पेशावर जल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबले के बाद बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसमें बाबर आजम से पत्रकार ने PSL सीजन में कराची किंग्स के बारे में सवाल पूछा था. पत्रकार का सवाल था कि कराची किंग्स अब तक पांच मैंचों में चार मुकाबले हार चुकी है. इस बारे में बाबर की क्या राय है. इस सवाल के जवाब में बाबर भड़क गए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं कोई कोच नहीं हू, जो कि आप मुझसे सवाल कर रहे हो. आज के मैच के बारे में बात करिए.' बतादें कि रोहित शर्मा ने भी 2019 के वर्ल्डकप में भी कुछ इसी तरह से पत्रकार को करारा जवाब दिया था. उस दौरान रोहित ने शर्मा से पूछा गया था कि पाकिस्तान के बैट्समैन को कैसे सुधार सकते हैं. उसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा था कि 'मैं पाकिस्तान का कोच होता तो जरूर बता पाता.'