लाहौर:पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में 27 जनवरी से नए सत्र की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन खिलाड़ियों और पांच सहयोगी स्टाफ का कोविड टेस्ट किया गया था, जो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
टूर्नामेंट के निदेशक सलमान नसीर ने शनिवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, खिलाड़ी और स्टाफ क्वॉरेंटीन में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, यदि उनके दो परिणाम निगेटिव आते हैं तो क्रिकेटर 24 जनवरी से अपनी संबंधित टीमों के प्रशिक्षण सत्र में शामिल हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें:'काम नहीं कर रही भुवी की यॉर्कर, उनकी जगह इस गेंदबाज को मिले तरजीह'
पीएसएल आयोजकों ने 20 जनवरी से अब तक 250 से अधिक कोविड टेस्ट किए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी कथित तौर पर 14 जनवरी से होटल के कर्मचारियों और पीसीबी अधिकारियों का कोविड टेस्ट लगातार कर रहा है.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA: क्लीन स्वीप से बचने के लिए ये विकल्प आजमा सकता है भारत
नसीर ने एक बयान में कहा, पीसीबी सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे खेल सकें और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन कर सकें.
रिपोर्ट में कहा गया है, पीएसएल के आयोजक प्रतियोगिता के दौरान कोविड टेस्ट करेंगे और यदि कोई टेस्ट में कोविड संक्रमित पाया जाता है, तो उसे कराची में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तीन दिन क्वॉरेंटीन में रहना होगा.