दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T-20 सीरीज के लिए भारत पहुंची SA टीम, 9 जून को पहला मुकाबला दिल्ली में - South Africa vs India series

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच नौ जून से सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND Vs SA  Temba Bavuma  ind vs sa 1st t20  IND vs SA T20 series  South African team reached Delhi  Team India  Team South Africa  KL Rahul  South Africa vs India series
IND vs SA T20 series

By

Published : Jun 2, 2022, 4:07 PM IST

नई दिल्ली:साउथ अफ्रीका की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची. आईपीएल में हिस्सा लेने वाले क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा पहले से ही भारत में मौजूद थे. अब इस सीरीज के लिए टीम से जुड़ जाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान तेम्बा बावुमा संभाल रहे हैं.

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कई युवा चेहरों को मौका दिया है. इसमें ट्रिस्टियन स्टब्स भी शामिल हैं. स्टब्स को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वॉड में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. हालांकि, स्टब्स अपने प्रदर्शन से कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने दो मैचों में सिर्फ दो रन बनाए थे. ऐसे में अब उनकी नजर भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी. वहीं, एनरिक नॉर्त्जे की भी टीम में वापसी हुई है. वह पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे.

भारत दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. भारतीय टीम ने पिछले 12 टी-20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. टी-20 में लगातार जीत के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है. इस मामले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी की थी.

भारतीय टीम के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. टीम इंडिया ने पिछले 12 टी-20 जीते हैं. अगर भारत पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो टीम के नाम लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड हो जाएगा. भारत ने घर में पिछली तीनों टी-20 सीरीज में विपक्षी टीमों को क्लीन स्वीप किया है. भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12 टी-20 जीते हैं.

यह भी पढ़ें:छलका 'वीरू' का दर्द...बोले- धोनी की वजह से लेना चाहता था ODI से संन्यास, सचिन बने 'भगवान'

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से बदला भी लेना चाहेगी. इसी साल जनवरी में केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक

तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम घोषित, अमेरिका में भी होंगे मैच

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम:टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details