दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पृथ्वी शॉ को वैध यात्रा दस्तावेज के बिना गोवा जाने से रोका गया, एक घंटे में छूटे - क्रिकेट न्यूज

ये घटना बुधवार सुबह अंबोली में घटी जब यह युवा क्रिकेटर अपनी कार से गोवा जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि पास जारी होने के बाद उन्हें जाने दिया गया.

Prithwi Shaw leaves for goa without proper paper
Prithwi Shaw leaves for goa without proper paper

By

Published : May 14, 2021, 8:44 PM IST

मुंबई: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को गोवा जाने के रास्ते में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में ई-पास (ऑनलाइन तरीके से जारी यात्रा दस्तावेज) के बिना यात्रा करते हुए रोक लिया गया. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

ये घटना बुधवार सुबह अंबोली में घटी जब यह युवा क्रिकेटर अपनी कार से गोवा जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि पास जारी होने के बाद उन्हें जाने दिया गया.

वो कोरोना वायरस के मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्थगित होने के बाद मुंबई में अपने घर लौटे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक वह छुट्टियां मनाने गोवा जा रहे थे.

महाराष्ट्र सरकार ने महामारी की दूसरी लहर को रोकने के यात्रा के लिए पास जरूरी कर दिया है. शॉ ने ई-पास के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह जारी होने से पहले ही गोवा के लिए निकल पड़े थे.

अधिकारी ने कहा कि उनके पास आवेदन के बदले जारी हुआ टोकन था.

उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा अंबोली में रोके जाने के बाद उन्होंने फिर से ऑनलाइन पास के लिए आवेदन किया, जो एक घंटे में मिल गया. इसके बाद उन्हें यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details