मुंबई: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को गोवा जाने के रास्ते में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में ई-पास (ऑनलाइन तरीके से जारी यात्रा दस्तावेज) के बिना यात्रा करते हुए रोक लिया गया. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
ये घटना बुधवार सुबह अंबोली में घटी जब यह युवा क्रिकेटर अपनी कार से गोवा जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि पास जारी होने के बाद उन्हें जाने दिया गया.
वो कोरोना वायरस के मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्थगित होने के बाद मुंबई में अपने घर लौटे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक वह छुट्टियां मनाने गोवा जा रहे थे.