नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ अनुबंध किया है. अब पृथ्वी शॉ इस सीजन के बचे हुए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा अगस्त में शुरू होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में शॉ हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल करने के लिए शॉ तैयार हैं. अभी शॉ दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इसके बाद 23 साल के शॉ इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. पृथ्वी शॉ वेस्ट जोन क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं.
वेस्ट जोन क्रिकेट टीम दलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. यह टूर्नामेंट 12 से शुरू होकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा. पृथ्वी शॉ इन दिनों कुछ खास नहीं खेल रहे हैं. इसके चलते उन्हें इंडिया टीम से अंदर-बाहर किया जा रहा है. मुंबई के लिए शॉ लगातार रन बनाने वाली लिस्ट में शामिल हैं. शॉ ने अपना लास्ट प्रथम श्रेणी मैच छह महीने पहले खेला था. उसी सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 383 गेंदों पर 379 रन की पारी खेली थी.