मुंबईःभारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ गुरुवार को मुंबई में हुए सेल्फी विवाद पर कोर्ट ने आरोपी सना उर्फ सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने गुरुवार देर शाम सपना गिल को गिरफ्तार किया था. मामले पर मुंबई के ओशिवारा थाने में शोभित ठाकुर और सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 148, 384, 506 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विवाद पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुआ था.
ये है पूरा मामला
दरअसल गुरुवार (16 फरवरी) को भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मुंबई के सांताक्रूज में एक होटल में अपने दोस्त आशीष यादव के साथ खाना खाने गए थे. इस दौरान एक अज्ञात शख्स सेल्फी लेने के लिए पृथ्वी के पास पहुंचा. शुरुआत में पृथ्वी ने शख्स को सेल्फी लेने दी. लेकिन इसके बाद शख्स पृथ्वी के साथ और सेल्फी लेने पर जोर देने लगा. इससे नाखुश पृथ्वी ने सेल्फी के लिए इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद शख्स ने क्रिकेटर से बहस और बदसलूकी शुरू कर दी.
इसके बाद होटल प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद सेल्फी मांग रहे शख्स को होटल परिसर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद पृथ्वी शॉ और आशीष यादव ने होटल में खाना खाया. इसके बाद दोनों जैसे ही होटल से बाहर निकले तो वही शक्स हाथ में बेसबॉल का बल्ला लिए बाहर खड़ा हुआ था. इस दौरान पृथ्वी और आशीष दोनों कार में बैठे. लेकिन तभी शख्स ने बेसबॉल के बल्ले से गाड़ी के शीशे पर हमला कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से रवाना किया गया. जबकि आशीष यादव व अन्य लोग उनके वाहन को ओशिवारा थाना ले गए.