नई दिल्ली : सपना गिल जमानत पर रिहा हो गई हैं. सपना के वकील अली काशिफ देशमुख का दावा है कि सपना के पास एक वीडियो है जिससे मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. वकील का कहना है कि वीडियो को अदालत में पेश करेंगे. सपना ने पृथ्वी शॉ, आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ और शील भंग करने की शिकायत दे रखी है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज है.
सपना गिल ( Sapna Gill ) ने हवालात से बाहर आने के बाद कहा कि पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw ) के साथ हुए झगड़े के बाद उसकी जिंदगी काफी बदल गई है. झगड़े से उसकी बदनामी हुई है. गिल ने ये भी कहा कि उन्होंने उस दिन पृथ्वी शॉ को माफ कर दिया था इसलिए उसके खिलाफ शिकायत नहीं दी थी. उस समय पृथ्वी अपने घर चला गया था. बाद में उसने आकर पुलिस में शिकायत की. सपना गिल का दावा है कि उस दिन शॉ ने शराब पी रखी थी.