नई दिल्ली :भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए शॉ को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था. लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई. अब वो काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह रेडी हैं.
एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंचे और शुक्रवार 4 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे कप में भाग लेंगे. जिसकी आधिकारिक घोषणा आज को होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई. वनडे कप इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है.