नई दिल्ली : भारतीय टीम के सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. चेतेश्व पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. इस मुकाबले के बाद चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर के 100 मैच पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट में खेलने वाले दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुकर हैं. इन्होंने अपने अपने करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा पाबरी संग मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा पावरी के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को फोटो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. पुजारा के फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार अपने चहते क्रिकेटर के फोटो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार 17 फरवरी को सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. बतादें कि चेतेश्वर पुजारा 25 जनवरी को 35 साल के हो चुके हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद वे क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, खुद चेतेश्वर पुजारा ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.