नई दिल्ली :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज मंगलवार को 28 खिलाड़ियों को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अवार्ड से सम्मानित किया. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड और 2 खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया. खेल का सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवार्ड चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को दिया गया.
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस विश्व कप में कईं रिकॉर्ड भी बनाए हैं. उसके बाद से मोहम्मद शमी ने अभी तक चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक एक मैच भी नहीं खेला है. फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनको जगह मिल सकती है. शमी का ध्यान अपनी फिटनेस पर है और वह आने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी कर रहे हैं.
शमी ने अवार्ड मिलने से पहले कहा था कि यह अवार्ड के लिए चुना जाना सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा था कि यह पुरस्कार एक सपना है, जीवन बीत जाता है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते. यह बहुत खुशी की बात है और मुझे गर्व महसूस हो रहा है. बहुत से लोग केवल दर्शक बने रहते हैं क्योंकि वे जीवन भर दूसरों को ये पुरस्कार जीतते देखते हैं.
मोहम्मद शमी को 2023 का अर्जुन अवार्ड उनके विश्व कप मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है. बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को इस अवार्ड के लिए सिफारिश की थी.