दुबई: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर एशिया कप में जीत के साथ आगाज करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें एकतरफा जीत की बजाय इस तरह के मैच जीतना अधिक पसंद है. जीत के लिये 148 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया. रोहित ने मैच के बाद कहा ,'हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था.
इसी तरह का भरोसा हम इस टीम को देना चाहते हैं कि मैच में किस तरह वापसी की जाती है . हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी को अपनी भूमिका पता है.'
उन्होंने कहा ,'एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है .' उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं . कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ सकते हैं.'