नई दिल्ली :आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन में छत्तीसगढ़ के 19 साल के प्रशांत राय पैकरा भी खेलते दिखेंगे. प्रशांत को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस के स्कवॉयड में प्रशांत के शामिल होन से साबित होता है कि प्रतिभा और क्षमता बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. वो मुंबई इंडियंस में एक सहायक खिलाड़ी के रूप में चुने गये हैं.
तपकारा गांव के प्रशांत राय के मुंबई इंडियंस में चयन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. प्रशांत छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के पहले क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल खेलेंगे. प्रशांत ने बताया कि जब वो गुजरात के राजकोट में अंडर 25 का मैच खेल रहे थे तब मुंबई इंडियंस का ध्यान उन पर पड़ा. टीम प्रबंधन ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया. ट्रायल के बाद उन्हें डी वाई पाटिल ट्रॉफी के लिए टीम रिलायंस ने चुना.
नीलामी में अपने स्कवॉयड के लिए 25 खिलाड़ियों को चुनने के बाद, फ्रेंचाइजी ने कुछ और खिलाड़ियों को 'सपोर्ट प्लेयर' के रूप में खरीदा. उन खिलाड़ियों में से एक प्रशांत भी हैं. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो सपोर्ट खिलाड़ी को मौका मिलेगा. सपोर्ट खिलाड़ी टीम के साथ अभ्यास करने में भी सहायता करते हैं. प्रशांत का मानना है कि आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ियों के अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा.