नई दिल्ली :बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार टूर्नामेंट में प्रखर चतुर्वेदी का शानदार प्रदर्शन सामने आया है. कर्नाटक बनाम मुंबई के बीच जारी मुकाबले में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 638 गेंदें खेली है. प्रखर ने अपनी इस पारी में 63.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 46 चौके और 3 छक्के लगाए.
कर्नाटक और मुंबई के बीच खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं. मुंबई के 380 रन के जवाब में कर्नाटक ने 8 विकेट खोकर 890 कर बनाए. उसके बाद यह मैच रद्द हो गया है. हालांकि मुंबई के गेंदबाज प्रखर चतुर्वेदी को आउट नहीं कर पाए.