दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रखर चतुर्वेदी का घरेलू क्रिकेट में बड़ा कारनामा, नाबाद 404 रन ठोक रचा इतिहास - प्रखर चतुर्वेदी 403 रन

बिहार कूच ट्रॉफी में उभरते सितारे प्रखर चतुर्वेदी का शानदार प्रदर्शन सामने आया है. चतुर्वेदी ने नाबाद 404 रन की पारी खेली है. हालांकि मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

Prakhar Chaturvedi
प्रखर चतुर्वेदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 4:16 PM IST

नई दिल्ली :बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार टूर्नामेंट में प्रखर चतुर्वेदी का शानदार प्रदर्शन सामने आया है. कर्नाटक बनाम मुंबई के बीच जारी मुकाबले में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 638 गेंदें खेली है. प्रखर ने अपनी इस पारी में 63.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 46 चौके और 3 छक्के लगाए.

कर्नाटक और मुंबई के बीच खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं. मुंबई के 380 रन के जवाब में कर्नाटक ने 8 विकेट खोकर 890 कर बनाए. उसके बाद यह मैच रद्द हो गया है. हालांकि मुंबई के गेंदबाज प्रखर चतुर्वेदी को आउट नहीं कर पाए.

इसी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड के बेटे समित द्रविड भी खेल रहे थे. हालांकि कर्नाटक की तरफ से समित बेहतर प्रदर्शन नहीं पाए उन्होंने 46 गेंदों में 47.83 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. इसी पारी में हर्षिल धर्मानी ने भी 169 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 74.12 की स्ट्राइक रेट से 19 चौके और पांच छक्के लगाए.

प्रखर चतुर्वेदी के साथ अगर पार्टनरशिप की बात करें तो प्रखर और हर्षिल धर्मानी के बीत सबसे बड़ी 211 रनों की साझेदारी हुई जिसमें उन्होंने, 411 गेंदें खेली. दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप कार्तिख्य और प्रखर के बीच हुई है. दोनों के बीच 214 गेंदों में 152 रन की पार्टनरशिप हुई है.

यह भी पढ़ें : 'क्रिकेट के भगवान' भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार, गेमिंग ऐप का प्रचार करते वीडियो पर जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details