नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा. मई के अंत तक आईपीएल की समाप्ती तक दोनों टीमों के पास काफी कम समय होगा. क्योंकि आईपीएल के खत्म होने के 9 दिन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास एक बेहतर मौका होगा. क्योंकि उनके कई खिलाड़ी पहले से ही काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, जिनमें प्रमुख बल्लेबाज मारनस लेबुस्चगने और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं. वहीं, ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है.
वहीं, दिल्ली मैच में फैक्चर कोहनी के उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं. वॉर्नर 17 मार्च से शुरू होने जा रहे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के भी हिस्सा हैं. वहीं, वॉर्नर का यूके में एक जबरदस्त रिकॉर्ड है. जहां उनका औसत बिना शतक के 13 टेस्ट में 26.04 है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने जो दोहरा शतक बनाया है.