नई दिल्ली:पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कतर के फेमस YouTuber घनिम अल-मुफ्ताह से की मुलाकात की है. जिसकी फोटो घनिम अल-मुफ्ताह ने अपने ट्वीटर पर से शेयर की है. इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन, फैंस को अभी थोड़ा सा कंफ्यूजन है कि रोनाल्डो क्या करने वाले हैं.
घनिम अल-मुफ्ताह (Youtuber Ghanim Al Muftah) का जन्म दोहा कतर में कॉडल रिग्रेशन सिंड्रोम के साथ हुआ था. यह एक ऐसी बीमारी है जो रीढ़ के निचले हिस्से के विकास को प्रभावित करती है. इस बीमारी ने इन्हें कतर में सबसे कम 15 साल की उम्र का उद्यमी बनने से नहीं रोका. उन्हें मॉर्गन फ्रीमैन के साथ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भी मंच पर जगह दी गई. अल-मुफ्ताह अब आखिरकार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिल चुके हैं. उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. (Cristiano Ronaldo meets YouTuber Ghanim Al Muftah)
फीफा में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रेटिंग गिरी(Cristiano Ronaldo rating)
रोनाल्डो की फीफा 23 रेटिंग पिछले 12 साल में सबसे कम हो गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व रियल मैड्रिड स्ट्राइकर की फीफा 23 रेटिंग वर्तमान में 88 है. फीफा 11 के बाद पहली बार उनकी ओवरऑल रेटिंग अब 90 से नीचे आ गई है.