देहरादून:राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium in Dehradun) में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित विश्व स्तर के स्टार खिलाड़ियों के बीच मैच आयोजन खबरों की चर्चा इन दिनों तक जोरों पर हैं. मगर हैरानी की बात है कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के बारे में देहरादून पुलिस व प्रशासन को भनक तक नहीं है. ऐसे में देहरादून एसएसपी ने आशंका जताई है कि कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजन के नाम पर लोगों के साथ ठगी ना हो जाए. बताया जा रहा है कि रायपुर स्टेडियम आयोजकों को भी किसी तरह की कोई तैयारियों की जानकारी नहीं है. ऐसे में रायपुर थाना प्रभारी को सतर्क करते हुए एहतियातन स्टेडियम आयोजकों और इंटेलिजेंस के माध्यम से स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.
देहरादून से 6 मैचों का शेड्यूल जारी:जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 6 मैच होने की लगातार चर्चाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन हो रही हैं. बाकायदा इसका शेड्यूल भी 21 सितंबर से 26 सितंबर 2022 के बीच जारी किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस सीरीज में भारत की टीम के साथ दुनिया भर की 8 क्रिकेट टीम में हिस्सा ले रही हैं. इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान सहित विश्व भर के दिग्गज खिलाड़ी मैच खेल रहे हैं.
सीरीज के दूसरे सत्र की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो चुकी है. जबकि इस पूरी सीरीज का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके हिसाब से 21 से 26 सितंबर 2022 तक होने वाले 6 मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर होने की खूब चर्चाएं हैं. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इन मैचों के टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. इन सबके बीच आश्चर्य की बात यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन को लेकर ग्राउंड स्टाफ से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम को खबर ही नहीं हैं. दूसरी तरफ क्रिकेट मैच के शौकीन दर्शकों ने इस बात की होड़ लगी है कि टिकट कहां से मिले ताकि देहरादून में सचिन तेंदुलकर जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर खेलते देखा जा सके.