बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले दो आरोपियों को जेपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपियों की पहचान इनायत उल्लाह खान और सैयद मुबारक के रूप में हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला गया था. इस मैच में भारत को 20 रनों से ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल हुई थी.
इस मैच के दौरान जेपी नगर के फर्स्ट स्टेज स्थित एक पब में बैठे दो आरोपियों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इन आरोपियों की हरकत पर आपत्ति जताने वाले अन्य ग्राहकों ने जेपी नगर थाने को सूचना दी और जेपी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर शराब के नशे में चिल्लाने, दंगा भड़काने और सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.