दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सारीज

पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में हुए चौथे टी20 मैच के दौरान इन पर एक पब में पाकिस्तान समर्थक लाने लगाने का आरोप है.

IND vs AUS t20
भारत बना ऑस्ट्रेलिया टी20

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 10:05 PM IST

बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले दो आरोपियों को जेपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपियों की पहचान इनायत उल्लाह खान और सैयद मुबारक के रूप में हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला गया था. इस मैच में भारत को 20 रनों से ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल हुई थी.

इस मैच के दौरान जेपी नगर के फर्स्ट स्टेज स्थित एक पब में बैठे दो आरोपियों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इन आरोपियों की हरकत पर आपत्ति जताने वाले अन्य ग्राहकों ने जेपी नगर थाने को सूचना दी और जेपी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर शराब के नशे में चिल्लाने, दंगा भड़काने और सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद तुरंत टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 4 मैच हो चुके हैं और टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज जीत ली है. इस सीरीज का अंतिम मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.

भारत ने रायपुर में खेले गए चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हारा दिया था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 174 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई. अब बेंगलुरु में होने वाले अंतिम मैच में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें :राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी के साथ बेटे को खेलता हुआ देखने के लिए पहुंचे स्टेडियम, फैंस ने ली जमकर तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details