दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND Vs AUS Test Match: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मैच देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यह है 2 दिन का कार्यक्रम - नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीज

पीएम मोदी 8 और 9 मार्च को गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ टेस्ट मैच देखने वाले हैं. इसके तहत पीएम मोदी के दौरे के आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा की गई है. जानिए प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में.

Narendra Modi and Anthony Albanese
नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीज

By

Published : Mar 6, 2023, 8:27 PM IST

अहमदाबाद : पीएम नरेंद्र मोदी 8 मार्च को गुजरात आ रहे हैं. वह 8 और 9 मार्च को गुजरात में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 8 मार्च को रात 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. 9 मार्च की सुबह वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच देखने निकलेंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ मैच देखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज 8 और 9 मार्च को गुजरात के पर हैं. वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम से मैच देखेंगे.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस 8 मार्च को चार दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं. उनका मकसद व्यापार, निवेश और महत्वपूर्ण खनिजों सहित कई क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है. पिछले साल मई में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने 4 मार्च को बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस 8 से 11 मार्च तक भारत की राजकीय यात्रा करेंगे. अल्बनीस के साथ बिजनेस एवं टूरिज्म मंत्री डॉन फैरेल और रिसोर्सेस एवं उत्तरी ऑस्ट्रेलिया मामले की मंत्री मेडेलीन किंग के अलावा एक हाई लेवल बिजनेस डेलिगेशन भी भारत आएगा. विदेश मंत्रालय ने बताय था कि अल्बनीस होली के दिन 8 मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद 9 मार्च को मुंबई जाएंगे. उसके बाद उसी दिन दिल्ली आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई पीएम का 10 मार्च को प्रेसिडेंट हाउस के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया जाएगा.

इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) को गांधीनगर स्थित 'गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी' (गिफ्ट सिटी) में अपना परिसर स्थापित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डीकिन यूनिवर्सिटी से एक आवेदन मिला है. विदेशी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की गुजरात यात्रा के दौरान 8 मार्च को आगे की घोषणा करेगा. सूत्रों के मुताबिक, यदि आवेदन को इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर अथॉरिटी की मंजूरी मिलती है तो तो भारत में अपना परिसर स्थापित करने वाला डीकिन यूनिवर्सिटी पहला विदेशी यूनिवर्सिटी हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःGujarat International Finance Tec City: ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय ने भारत में परिसर स्थापित करने के लिए दिया आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details