दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, शमी ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Mohammed Shami Emotional Post : वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को 140 करोड़ देशवासी पचा नहीं पा रहे हैं. इस दर्दनाक हार के बाद भारत और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

PM narendra modi and mohammed shami
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद शमी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 4:36 PM IST

अहमदाबाद : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की हार के साथ 140 करोड़ देशवासियों का दिल टूट गया. भारतीय खिलाड़ियों को भी मैच के बाद भावुक होकर वापस पवेलियन लौटते हुए देखा गया. कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आंखों में आंसू थे. बाकि अन्य खिलाड़ियों के चेहरों पर भी निराशा साफ देखी गई.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीम इंडिया को चियर्स करने के लिए कल अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी भी सौंपी. इसके बाद मोदी भारतीय खिलाड़ियों का दुख बांटने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंचे और उनका हौसला हौसला बढ़ाया.

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में दर्दनाक हार के बाद टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी द्वारा गले लगाए एक फोटो शेयर कर एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर दिल को छू लेने वाला एक इमोशल पोस्ट किया.

शमी ने लिखा, 'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. (मैं) पीएम (मोदी) का आभारी हूं विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे!'

भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचाने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई थी. शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग-11 से बाहर रहने के बावजूद शमी ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर टीम इंडिया को शिखर मुकाबले तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए थे.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details