नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यह मैच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, मैच के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ रथ पर खड़े होकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया हैं. दोनों प्रधानमंत्रियों ने रथ पर सवार होकर स्टेडियम में बैठे लोगों का उत्साह भी बढ़ाया. लोगों ने भी उनका जोरदार तालियों से अभिवादन किया है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया है.
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, BCCI अध्यक्ष रोजन बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दोनों देशों के पीएम का स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया. आजादी के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी अच्छे रहे हैं. इसकी याद के तौर पर दोनों प्राधनमंत्रियों को एक तोहफा दिया गया है. BCCI सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ही तस्वीर को फ्रेम आर्ट करवा के गिफ्ट में दी है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को जय शाह ने उनकी फोटो को फ्रेम करवा कर याद के तौर पर गिफ्ट में दी है. बुधवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने साबरमती आश्रम गए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने राजभवन में होली भी खेली. एंथनी अल्बनीस भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं.