दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'यूनिवर्स बॉस' ने दी 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई, पीएम मोदी के बारे में कहा... - क्रिकेटर क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने बुधवार को भारत को 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी संदेश मिला है. कैरेबियाई क्रिकेटर को भारत में काफी लोकप्रियता हासिल है.

Cricket News  Sports News  Sports and Recreation  Modi Message to Gayle  Prime Minister Modi  Republic Day  Republic Day 2022  Chris Gayle on Republic Day 2022  Chris Gayle
PM Modi writes letters to Gayle

By

Published : Jan 26, 2022, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर क्रिकेटरों जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को पत्र लिखकर भारत से उनके प्रगाढ़ संबंधों की सराहना की है. दक्षिण अफ्रीका के रोड्स मुंबई इंडियंस के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच हैं और साल में काफी समय भारत में रहते हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारत में काफी लोकप्रिय हैं.

मोदी ने रोड्स को लिखे पत्र में लिखा, मैं आपको हमारे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने लिखा, इतने साल में भारत और इसकी संस्कृति से आपका प्रगाढ़ संबंध हो गया है. यह साबित हो गया, जब आपने अपनी बेटी का नाम इस महान देश के नाम पर रखा. आप हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के विशेष दूत हैं.

रोड्स ने यह पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें आगे लिखा है, भारत ऐतिहासिक सामाजिक आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मुझे यकीन है कि इससे जीवन का सशक्तिकरण होगा और वैश्विक कोष में योगदान दे सकेंगे. रोड्स और गेल दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पत्र के लिए धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें:डबल अवॉर्ड मिलने से गदगद हैं नीरज चोपड़ा, कही दिल छू लेने वाली बात

रोड्स ने ट्वीट किया, आपके इन शब्दों के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी. हर बार भारत आकर मैं एक इंसान के रूप में काफी परिपक्व होता गया हूं. मेरा पूरा परिवार भारत के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के महत्व का सम्मान. जय हिंद.

यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेटरों ने लोगों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गेल ने ट्वीट किया, मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. सुबह उठा तो प्रधानमंत्री मोदी का निजी संदेश मिला, जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र था. यूनिवर्सल बॉस की ओर से बधाई और प्यार.

गेल, डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के चाहने वालों की भारत में कमी नहीं है. आईपीएल की वजह से दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर काफी समय भारत में बिताते हैं, जिससे उन्हें भारत के करीब आने का मौका मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details