नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मुकाबले पर क्रिकेट के प्रेमियों की निगाहें हैं और सबको बहुत लंबे समय से इसका इंतजार था. भारत-पाकिस्तान का मैच बहुत ही रोमांचक अंदाज में खेला जाता है. इस रोमांचक संघर्ष में दोनों टीमें अपना सबकुछ झोंकने की कोशिश करेंगी.
आज खेले जाने वाले इस मैच को रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने लिए यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कप्तानी में जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते रहें और एशिया कप 2018 में खेले गए दोनों मैचों की तरह इस मैच में अपनी जीत का रिकॉर्ड कायम रखें. साथ ही विजयी शुरुआत के साथ एशिया कप जीतने की ओर बढ़ने वाले कदम को मजबूती से आगे बढ़ाएं. तो वहीं विराट कोहली की कोशिश होगी कि वह सब अपने इस टी-20 मैच में बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश करें और अपने 100वें टी-20 मैच को यादगार बनाएं.
यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022, भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला
आपको याद होगा कि 18 मार्च 2012 को एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ही विराट कोहली ने अपनी 183 रनों वाली सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. इसी बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को करारी हार मिली थी. भारत ने पाकिस्तान के द्वारा 330 रनों के लक्ष्य को बड़ी आसानी से पा लिया था. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि पाकिस्तान एशिया कप में भारत से हार जीत का अंतर कम करना चाहेगा. अभी तक खेले गए 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 में जीतकर पाकिस्तान से लीड ले रखी है और पाकिस्तान इस आंकड़े को बदलने के लिए पूरा जी जान लगाएगा.
बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस हाई वोल्टेज मैच के पहले अपनी टीम से जुड़ चुके हैं. राहुल द्रविड़ कोविड-19 के संक्रमण शिकार होने के बाद टीम से अलग थे और उनकी जगह पर अंतरिम कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को भेजा गया था। अब द्रविड़ के आ जाने से टीम का मनोबल बढ़ेगा.