दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ खेलने से दबाव से उबरना सीख सकते हैं: जुनैद - sports news

31 वर्षीय जुनैद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "अगर किसी खिलाड़ी को यह पता करना है कि दबाव से किस तरह पार पाना है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में काफी दबाव होता है."

Playing against India best way to learn how to handle pressure: Junaid
Playing against India best way to learn how to handle pressure: Junaid

By

Published : May 7, 2021, 5:14 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान का कहना है कि भारत के खिलाफ खेलने पर यह अच्छे से पता चलता है कि दबाव से किस तरह पार पाना है.

31 वर्षीय जुनैद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "अगर किसी खिलाड़ी को यह पता करना है कि दबाव से किस तरह पार पाना है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में काफी दबाव होता है."

जुनैद ने भारत के खिलाफ छह वनडे और एक टी 20 मुकाबला खेला है. इन छह वनडे में से तीन मैच 2012-13 में भारत में हुए थे. दोनों टीमों के बीच यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज थी.

जुनैद ने कहा, "मैंने 2012 में भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान यह सीखा कि दबाव से किस तरह पार पाया जाता है. दोनों देशों के प्रशंसक मुकाबलों का आनंद लेते हैं लेकिन सीरीज खेलने का फैसला प्रशासकों पर निर्भर करता है."

जुनैद आखिरी बार मई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे में खेले थे। उन्होंने 22 टेस्ट, 76 वनडे और नौ टी 20 मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details