रांची:कोविड-19 के संक्रमण काल में रांची में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (India New Zealand match) में 100% सीटों पर दर्शक को देखने की अनुमति देने पर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में अभी तक राज्य में बच्चों के स्कूल बंद हैं. डर से उन्हें नहीं खोला जा रहा है. वहीं, राज्य सरकार किस परिस्थिति में 100 प्रतिशत सीटों पर मैच देखने के लिए दर्शक को अनुमति प्रदान कर रही है.
अभिभावक अपने बच्चों के साथ क्रिकेट मैच देखने जा सकते हैं लेकिन बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने हाईकोर्ट से मांग की है कि मैच को स्थगित कर दिया जाए या फिर आधे स्टैंड पर ही मैच देखने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ें-भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर कोविड नियमों का खुलकर उल्लंघन, बिना मास्क के दिखे आधे से ज्यादा फैंस
रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को टी20 मैच खेला जाना है. जिसमें कि झारखंड सरकार ने फुल स्ट्रेंथ में दर्शकों स्टेडियम में जाने की अनुमति दी है.
इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. इस दौरान फुल स्ट्रेंथ पर दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी गई थी.
स्टेडियम प्रशासन ने कोविड नियमों को लेकर सख्ती की बात कही थी जिसमें दर्शकों को RTPCR का नेगटिव टेस्ट रिपोर्ट पेश करना था साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना था लेकिन मैच के दौरान खुलेआम इन नियमों को दर्शक और प्रशासन द्वारा अनदेखा करते पकड़ा गया.
आधे से ज्यादा फैंस यहां तक पुलिसकर्मी बिना मास्क के कैमरे में कैद हुए, सोशल डिस्टेंसिंग नाम की चिड़िया को स्टेडियम के बाहर ही उड़ा दिया गया और मास्क को जेबों में जगह मिली.