नई दिल्लीःबिग बैश लीग अब रोमांचक मोड़ पर है. यहां से लीग का अब हर मैच महत्वपूर्ण हो गया है. 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 59 रनों से हराया. पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 203/5 का स्कोर बनाया, जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई. स्मिथ को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी ने 59 रनों से शानदार जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में एक यॉर्कर की जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल,13 ओवर में जब एलेक्स केरी 34 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी सिडनी के तेज गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद गोली की रफ्तार से परफेक्ट यॉर्कर फेंकी, जिस पर एलेक्स केरी चारों खाने चित हो गए और उनके स्टंप बिखर गए, उनका विकेट गिरते ही एडिलेड की टीम भी दवाब में आ गई और ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई.
पर्थ स्कॉरचर्स और होबार्ट हरीकेंस के बीच मुकाबला
बिग बैश लीग के मौजूदा प्वाइंट्स टेबल पर पर्थ स्कॉरचर्स की टीम टॉप पर है. लगातार 3 मैच जीतने के बाद उन्हें पिछले कड़े मुकाबले में हार मिली थी और अब वह फिर से जीत का परचम लहराने के लिए बेताब हैं. दूसरी तरफ होबार्ट हरीकेंस प्वाइंट टेबल पर 5वें नंबर पर है लेकिन चौथे नंबर पर आने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. मैच पर्थ के ग्राउंड पर खेला जाएगा जो पर्थ स्कॉरचर्स का होमग्राउंड भी है.
बिग बैश लीग के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. आप टीवी पर लाइव प्रसारण का लुत्फ ले सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर मैच का मजा लेना चाहते हैं तो सोनीलिव ऐप पर मजा ले सकते हैं. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.10 बजे से शुरू होगा और दोनों ही टीमों में कई बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. पर्थ की पिच पर चेज करना अच्छा विकल्प रहेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग ही चुन सकती है.