सिडनी: एशेज का पांचवां टेस्ट सख्त क्वोरंटीन नियम और नए कोविड वेरिएंट की वजह से पर्थ के मैदान पर नहीं खेला जा सकेगा. इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही एक वैकल्पिक स्थल की घोषणा की जाएगी.
इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी निराशा व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट पर्थ में होना संभव नहीं है, दुर्भाग्य से डब्ल्यूए सरकार, सीए और डब्ल्यूए क्रिकेट की संबंधित प्राथमिकताओं पर विचार करना संभव नहीं है. हम नियत समय में वैकल्पिक स्थल पर एक अपडेट प्रदान करेंगे."