कोलकाताःअपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म से उत्साहित भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच (India vs Sri lanka 2nd ODI) में आज 2-0 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा. दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से मैच खेला जाना है. मैच स्टेडियम की बात की जाए तो बाउंड्री छोटी है. ऐसे में बैट्समैन को फायदा होगा. देखा जाए तो इस स्टेडियम में भारत का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है. ग्राउंड पर भारत के आखिरी 5 मैचों की बात करें तो भारत 2 मैच जीता है, जबकि 1 मैच हारा है. वहीं, 2 मैच कैंसल हुए हैं. इसमें एक मैच 13 नवंबर 2014 को भारत बनाम श्रीलंका के बीच भी खेला गया जिसमें भारत ने 153 रनों से श्रीलंका को हराया था.
रोहित का परफॉर्मेंस अच्छा संकेत
विराट कोहली ने 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जिसकी मदद से भारत ने 67 रन से जीत दर्ज की. पहले वनडे में उन्हें दो जीवनदान देने का खामियाजा श्रीलंका को भुगतना पड़ा और भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाये. श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका. उधर, चोट से उबरकर वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रीलंकाई आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए 67 गेंद में 83 रन बनाए. अपने पसंदीदा ईडन गार्डंस पर आने से पहले रोहित का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिये अच्छा संकेत है.