नई दिल्ली : दिन तय है.. समय तय है.. मैदान तय है.. बस इंतजार है तो सीर्फ एक जीत का. आईसीसी ट्रॉफी पाने के लिए तरस रही भारत की 125 करोड़ जनता को होली से पहले भारत की बेटियां टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर देश के क्रिकेटप्रेमियों को दोहरी खुशी का मौका दे सकती हैं. भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार 23 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे से भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारत की टीम के लिए पांच बार की टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है. भारतीय टीम का लक्ष्य इस कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को पार कर फाइनल में जगह बनाने पर है.
आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने कि लिए भारत की राह आसान नहीं होगी. भारत की टीम को सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराना होगा. पांच बार की टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच में बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची है. टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 5 मैच खेले हैं जिनमें से सीर्फ 2 मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है और बाकी 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 2 जीत भारत को मिली है वो ग्रुप स्टेज के मैच थे. नॉकआउट मैच में भारत की महिला टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाई है. इस बार भी सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से ही है. ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए सभी पांच मैच
पहला मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल मैच में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थी. इस सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी.
दूसरा मैच: टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2012-13 के ग्रुप स्टेज के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी.