नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती रहती है. बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान में मैच खेलने नहीं देती है जबकि पाकिस्तान चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में आकर मैच खेले. लेकिन भारत और पाकिस्तान के राजनैतिक रिश्तों के चलते ये संभव नहीं हो पाता है. इसके चलते पाकिस्तान से या तो टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली जाती है या फिर उसे किसी अन्य देश के साथ मिलकर टूर्नामेंट को होस्ट करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एशिया कप 2023 के दौरान हुआ था.
बीसीसीआई देगी पीसीबी को फिर बड़ा झटका, पाकिस्तान की जगह इस देश में आयोजित हो सकता है ये बड़ा टूर्नामेंट
पीसीबी और बीसीसीआई के बीच अक्सर आपको किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिलता है. एशिया कप 2023 के आयोजन से पहले इन दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच खूब ड्रामा हुआ था. अब एक बार फिर से इन दोनों बोर्ड के बीच एक बड़े टूर्नामेंट को लेकर तनातनी देखने को मिल सकती है.
Published : Dec 25, 2023, 12:17 PM IST
अब एक बार फिर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच ऐसी ही तनातनी देखने के लिए मिल रही है. दरअसल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. ऐसे में भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने जाएगा. जबकि पाकिस्तान चाहता है कि भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेले. लेकिन भारत नहीं चाहता कि वो पाकिस्तान में जाकर मैच खेले. ऐसे में बीसीसीआई के आगे पीसीबी झुक सकता है. भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान की वजह यूएई में खेल सकती है.
पीसीबी की ओर से दुबई में आईसीसी का ये टूर्नामेंट यूएई में कराया जा सकता है. क्योंकि 2023 एशिया कप भी भारत ने हाइब्रिड मॉडल के साथ खेला गया था. उस टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजित किया था. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे. पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने आईसीसी जनरल काउंसिल जोनाथन से एक कार्यक्रम में मुलाकात की है. इस दौरान एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी भी वहीं मौजूद थे. इन सभी की चर्चा हुई है. ऐसे में एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी हाइब्रिड मॉडल में या फिर दुबई में कराया जा सकता है.