नई दिल्ली :पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2023 अब कहां होगा इसका फैसला मार्च में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में किया जाएगा. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि एशिया कप का 2023 में होने वाला आयोजन कब और कहां होगा. जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, तब से ही एशिया कप के आयोजन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और माना जा रहा था कि एशिया कप की पाकिस्तान से मेजबानी छिन सकती है. ऐसे में पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ उसकी साख पर भी करारा झटका लगेगा.
संयुक्त अरब अमीरात या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन
आपको बता दें कि एशिया कप को लेकर 4 फरवरी को एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने आयोजन स्थल को बदलने के लिए कोई चर्चा नहीं की थी और ना ही इस पर कोई फैसला हुआ था. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगर पाकिस्तान को मेजबान बनकर इसका आयोजन करना है तो मैच को संयुक्त अरब अमीरात या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की तैयारी करनी होगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार भारत एशिया कप को दुबई या संयुक्त अरब अमीरात में कराने पर जोर दे रहा है, जिस तरह से पिछला एशिया कप खेला गया था. उसी तरह से इसका आयोजन किया जाय. कहा जा रहा है कि अगर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है. तो फाइनल भी यहीं खेले जाने पर जोर देगा. ऐसी हालत में बाकी मैचों की मेजबानी पाकिस्तान में हो सकती है और भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा सकते हैं.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से राजनीतिक संबंधों में तनाव के कारण दो-पक्षीय क्रिकेट प्रतियोगिताएं नहीं खेली जा रही हैं. भारत और पाकिस्तान दुनिया के दूसरे देशों में होने वाले आईसीसी के बड़े मुकाबलों में ही खेलते नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें..Javed Miandad on BCCI : भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर के बिगड़े बोल