दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीसीबी प्रमुख राजा ने भारत, पाकिस्तान सहित चार देशों की टी20 श्रृंखला का प्रस्ताव रखा - ramiz raja on four nation series

राजा ने ट्विटर पर लिखा, "हैलों फैंस (नमस्कार प्रशंसकों). आईसीसी को एक चार देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय ‘सुपर सीरीज’ का प्रस्ताव देने जा रहा हूं. इसमें पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल होगी. इसे हर साल खेला जाएगा और इसकी मेजबानी का अधिकार चारों देशों को बारी बारी से मिलेगा."

PCB chief Raja proposes T20 series of four countries including India, Pakistan
PCB chief Raja proposes T20 series of four countries including India, Pakistan

By

Published : Jan 12, 2022, 12:59 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास चार देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का प्रस्ताव रखेंगे, जिसमें उनके देश के अलावा चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम शामिल होगी.

इस श्रृंखला से होने वाली आय को विश्व शासी निकाय के इन सभी सदस्यों द्वारा साझा किया जाएगा.

राजा ने कहा कि उनके प्रस्ताव के अनुसार, टूर्नामेंट की मेजबानी चारों प्रतिभागी देशों द्वारा बारी-बारी से की जाएगी.

राजा ने ट्विटर पर लिखा, "हैलों फैंस (नमस्कार प्रशंसकों). आईसीसी को एक चार देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय ‘सुपर सीरीज’ का प्रस्ताव देने जा रहा हूं. इसमें पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल होगी. इसे हर साल खेला जाएगा और इसकी मेजबानी का अधिकार चारों देशों को बारी बारी से मिलेगा."

ये भी पढ़ें- मैं खुश हूं कि सिद्धार्थ ने माफी मांगी: साइना नेहवाल

राजा ने लिखा, "इसके राजस्व का एक अलग तरीका होगा जिसमें मुनाफा प्रतिशत को सभी सदस्यों में साझा किया जायेगा. मुझे लगता है कि यह सबके लिए फायदे का सौदा है."

पीसीबी प्रमुख के प्रस्ताव को नियमित आधार पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को पुनर्जीवित करने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है.

आईसीसी के आगामी भविष्य दौरा कार्यक्रम में हालांकि इस तरह के टूर्नामेंट के लिए कोई जगह नहीं है. भारत ने भी लगभग एक दशक से त्रिकोणीय और चार देशों की श्रृंखला खेलना बंद कर दिया है.

दोनों पड़ोसी देश 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के अलावा एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला 2012-13 में आयोजित की गई थी जब भारत ने टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान की मेजबानी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details