हैदराबाद:पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राजा ने कार्यभार संभालते ही काम शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्होंने खिलाड़ियों की सैलरी में वृद्धि करने का आदेश दिया. उनके निर्णय के कारण पाकिस्तान के निचले स्तर के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.
बता दें, पाकिस्तान में सबसे निचले स्तर के घरेलू खिलाड़ियों को 40 हजार रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती थी. इसमें अब सीधा एक लाख रुपए का इजाफा किया गया है. ऐसे में अब उनकी सैलरी एक लाख 40 हजार रुपए प्रति महीना हो गई है. इससे तकरीबन 200 खिलाड़ियों को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: Mumbai Indians Captain रोहित ने Quarantine में शुरू की ट्रेनिंग
घरेलू खिलाड़ियों के अलावा केन्द्रीय अनुबंध के खिलाड़ियों की सैलरी में भी वृद्धि हुई है. उनके वेतन में भी एक लाख रुपए बढ़ाए गए हैं. उन्होंने तनख्वाह में वृद्धि के साथ ही खिलाड़ियों को खुलकर गेम खेलने की नसीहत भी दी.