दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टिम पेन प्रकरण से सबक लेते हुए कमिंस को कप्तान बनाने से पहले बोर्ड ने पूछे थे उनके 'राज'

कमिंस को एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का 47वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था क्योंकि टिम पेन ने पिछले हफ्ते अपने पद से हटने का फैसला किया था.

Pat Cummins was asked to reveal his secret before making him australia captain
Pat Cummins was asked to reveal his secret before making him australia captain

By

Published : Nov 28, 2021, 5:09 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि चयन पैनल द्वारा टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपे जाने से पहले उनसे पूछा गया था कि उनका कोई राज तो नहीं है और अगर है तो उसे साझा करना होगा.

कमिंस को एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का 47वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था क्योंकि टिम पेन ने पिछले हफ्ते अपने पद से हटने का फैसला किया था.

कमिंस को कप्तान जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया जिन्हें तीन साल पहले 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के मामले के बाद निलंबित किया गया था.

ये भी पढ़ें- मेरी कप्तानी की शैली थोड़ी अलग दिखेगी, उप कप्तान स्टीव स्मिथ से सलाह लूंगा: पैट कमिंस

ये पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई पैनल ने उनसे कप्तान नियुक्त करने से पहले 'किसी बात को स्वीकार करने' के बारे में पूछा था तो कमिंस ने इस पर हामी भरी.

कमिंस ने एबीसी स्पोर्ट से एक साक्षात्कार में कहा, "हां, इसमें कुछ सवाल थे. लेकिन मैं इसके बारे में विस्तार में नहीं बताऊंगा."

उन्होंने कहा, "यह वास्तव में काफी खुली चर्चा थी. हमने काफी अलग चीजों के बारे में बातें कीं. इसलिए हम सचमुच सहज महसूस कर रहे थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details