नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन गेंद से धमाल मचाते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही पैट कमिंस ने लगातार तीन टेस्ट पारियों में 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. अब एक बार फिर 5 विकेट लेकर कमिंस ने नया कीर्तिमान रच दिया है.
पैट कमिंस गेंद से टेस्ट में मचा रहे है धमाल, लगातार तीसरी बार हासिल किया फाइव विकेट हॉल
पैट कमिंस का गेंद के साथ जलवा बरकरार है. उन्होंने लगातर अपनी तीसरी टेस्ट पारी में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. उनकी दमदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे.
Published : Jan 3, 2024, 1:26 PM IST
पैट कमिंस ने चटकाए 5 विकेट
इस मैच पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 313 रनों पर ढेर हो गई. इस पारी में पैट कमिंस ने 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला. कमिंस ने सबसे पहले बाबर आजम को पारी के 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर 26 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद उन्होंने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर सउद शकील को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.
उन्होंने तीसरा शिकार शानदार बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद सिरवान को बनाया. रिजवान 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड के हाथों 88 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसके बाद कमिंस ने 53वें ओवर की दूसरी गेंद पर साजिद खान को 15 रन के निजी स्कोर पर डग आउट भेज दिया. उन्होंने अपना अंतिम विकेट 55वें ओवर की अंतिम गेंद पर हसन अली (0) के रूप में हासिल किया.