अहमदाबाद :ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया का बीती रात निधन हो गया, जिसके कारण टीम के खिलाड़ी शोक मना रहे हैं. पूरी टीम ने पैट कमिंस की मां मारिया के निधन को लेकर शोक मनाते हुए आज अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान पैट कमिंस की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं.
सीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि "हम मारिया कमिंस के रातों-रात निधन से बहुत दुखी हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने लिखा कि हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज आर्मबैंड के रूप में काली पट्टी पहनेगी. यह उनके लिए सम्मान की निशानी होगी."
ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस अपनी मां मारिया कमिंस भारत में खेली जा रही चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के बाद सिडनी में घर पर अपनी मां के पास रहने के लिए भारत से चले गए थे. बताया जा रहा है कि उनकी मां मारिया को पहली बार 2005 में स्तन कैंसर का पता चला था. इसी के कारण लगातार उनकी स्थिति बिगड़ रही थी. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अपने साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी परिस्थिति को समझने के लिए धन्यवाद.
ऑस्ट्रेलिया कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने आज सुबह खिलाड़ियों को यह मारिया कमिंस के निधन की खबर दी जिसते सुनकर सभी खिलाड़ी स्तब्ध थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पैट कमिंस के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें-IND vs AUS 4th Test Match Update : ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजबूत, भारतीय गेंदबाजी में नहीं दिखी धार