दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच लैंगर के कार्यकाल में विस्तार से पहले प्रदर्शन की समीक्षा को कमिंस ने सही ठहराया

लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा.

Pat Cummins justifies performance review ahead of coach Langer's extension in tenure
Pat Cummins justifies performance review ahead of coach Langer's extension in tenure

By

Published : Feb 3, 2022, 2:24 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल बढाने से पहले उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने के क्रिकेट आस्ट्रेलियाई के फैसले में कोई बुराई नहीं है क्योंकि नियमित अंतराल पर खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं.

लैंगर के कोच रहते आस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा.

ये भी पढ़ें-भारतीय टीम में कोविड: धवन, गायकवाड़, श्रेयस के पॉजिटिव आने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम से जोड़ा

कमिंस ने कहा कि लैंगर के साथ काम करने में मजा आया लेकिन कोच के प्रदर्शन की भी समीक्षा का फैसला सही है.

उन्होंने 'सिडनी मार्निेंग हेराल्ड' से कहा, "यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया के हाथ में है. लैंगर ने अपना काम बखूबी किया है और वह चार साल से पद पर हैं. उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस समय उसकी समीक्षा हो रही है . इसमें कोई बुराई नहीं है."

उन्होंने कहा, "क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी हमेशा समीक्षा होती है . यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया का फैसला है और हमें इंतजार करना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details