नई दिल्ली: सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया. महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. आरसीबी द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने मात्र 14.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से हेले मैथ्यूज (77) और नेट साइवर-ब्रंट (55) की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को एक ओर हार का स्वाद चखाया. आरसीबी की इस टूर्नामेंट में ये दूसरी हार थी.
मैथ्यूज ने बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए. इस मैच में मुंबई इंडियंस की बाएं हाथ की स्पिनर सायका इशक ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिससे उनके दो मैचों में अब तक टूर्नामेंट के सर्वाधिक कुल छह विकेट हो गए. मैच के बाद सायका इसाक को डब्ल्यूपीएल पर्पल कैप दी गई. स्पोर्टस18 और जियोसिनेमा के डब्ल्यूपीएल विशेषज्ञ पार्थिव पटेल ने इशाक के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें जल्द ही भारत के लिए डेब्यू करने का अवसर मिल सकता है.