पोचेफस्ट्रूमः महिला अंडर19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट और 34 गेंद से हराया. भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ. पार्शवी चोपड़ा ने कीवी खिलाड़ियों को अपनी फिरकी गेंद में फंसाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. पार्शवी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. इन 4 ओवर में एक ओवर मेडन था. इस दौरान पार्शवी का इकॉनोमी रेट 5 का रहा. चोपड़ा के शानदार गेंदबाजी के बदौलत कीवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई. पार्शवी के अवाला तितास साधु, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना ने एक-एक विकेट लिए. पार्शवी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पिछले मैच में भी चला था फिरकी का जादू
पार्शवी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे और सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली थी. 16 साल की लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने 22 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 1.25 का था. इसमें एक ओवर मेडन भी रहा. यह लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा का अपने क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी गेंदबाजी के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था. उस मैच में भी पार्शवी चौपड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. महिला अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप में पार्शवी 5 मैचों में 9 विकेट ले चुकी है.