6 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने की खास बातचीत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजा. इस पर भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनसे बातचीत की है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे मोहम्मद सिराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
पारस ने सिराज से बात करते हुए कहा कि,' न्यूज ईयर की बेहतरीन शुरुआत आज रही है टीम इंडिया के लिए मेरे साथ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. ये आपको बेस्ट स्पैल है इसके लिए आपको बधाई और जिस बॉल से आपने 6 विकेट निकले हैं पहले मैं वो आपको देना चाहता हूं. इस पर सिराज कहते हैं आज जब में इस एंड से बॉल डाल रहा था तो मुझे लगा यहां पर रिलीज ज्यादा प्रभावी है. एफर्ट वाली गेंद डाल रहा था तो उसे खेलना आसान हो रहा था इसलिए मैंने रिलीज पर ध्यान और रिजल्ट आपके सामने है'.
पारस ने आगे कहा कि,' सिराज इस मैच में आपने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले मैच के बाद आपने क्या किया और हमारी जो बातें हुई थीं उस के बारे में बताए. इस पर सिराज ने कहा, पहले मैच में मैंने गलत गेंदबाजी की जिसका मुझे एहसास हो गया. मैं समझ गया कि अगली बार वो गलती नहीं करनी है और इसका रिजल्ट भी मिला. इसके बाद पारस ने पूछा, आपके बेस्ट बॉलिंग फिगर्स इन वाइट बॉल पहले थे अब बेस्ट बॉलिंग फिगर्स रेड बॉल भी हैं. श्रीलंका वाले स्पैल में और इस में बताओं क्या समानता है. इस पर सिराज ने कहा, सिराज कहते हैं कि समानता बस 6 विकेट हैं और वहां पर 26 रन थे यहां सिर्फ 16 रन हैं.
सिराज ने आगे कहा कि, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है मैं चाहता हूं कि भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलूं. वाइट बॉल से टेस्ट क्रिकेट बहुत अगल हैं यहां चैलेंज होता है आप एक ही लेंथ पर गेंद डालते हैं और आपको परिणाम मिलता है. पारस ने लास्ट में पूछा सुबह जब विकेट देखा तो लगा था कि टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो जाएगी. इस पर सिराज ने कहा, जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) अच्छी बॉलिंग किए. वो दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें विकेट नहीं मिली और मेरे एंड से विकेट आईं. उन्होंने गेदबाीज में पार्टनशिप की और विरोधी टीम पर दबाव बनाया',