नई दिल्ली :भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं और कार दुर्घटना में लगी अपनी चोटों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर-16 क्रिकेटरों के साथ बातचीत करके युवा खिलाड़ियों को टिप्स दिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर-16 क्रिकेटरों के साथ बातचीत करने की एक तस्वीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साझा करते हुए पंत का धन्यवाद दिया है और लिखा है कि स्टार खिलाड़ी ने जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय निकाला है, उसके लिए उनके आभारी हैं. साथ ही धन्यवाद भी दिया है.
बीसीसीआई ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया और बताया कि जो लड़के एनसीए बैंगलोर में अंडर-16 शिविर का हिस्सा हैं, उन्हें ऋषभ पंत के साथ क्रिकेट जैसे खेल और जीवन में कड़ी मेहनत और बहुत कुछ विषयों पर बातचीत करने का अवसर मिला. इन युवा लड़कों के लिए समय निकालने के लिए ऋषभ पंत का बीसीसीआई बहुत ही आभारी है.