दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे ऋषभ पंत - Rishabh pant donate fro COVID releif

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, "मैं धनराशि के जरिये हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता कर रहा हूं जो देश भर में पीड़ितों को बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड राहत किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा."

Pant donates undisclosed amount to procure oxygen cylinders
Pant donates undisclosed amount to procure oxygen cylinders

By

Published : May 8, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गये और उन्होंने प्रभावित लोगों के लिये 'बेड' सहित ऑक्सीजन सिलेंडर तथा किट खरीदने के लिये अघोषित धनराशि देने का वादा किया.

इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह गुरुग्राम स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हेमकुंट फाउंडेशन को यह धनराशि दान करेंगे.

पंत ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, "मैं धनराशि के जरिये हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता कर रहा हूं जो देश भर में पीड़ितों को बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड राहत किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा."

पंत ने पिछले एक साल से कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिये लगातार काम कर रहे लोगों की भी सराहना की.

उन्होंने कहा, "हालांकि इस बुरे दौर से पार पाने में भारत को हम सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. मैंने किसी काम के लिये एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की ताकत जैसा महत्वपूर्ण पहलू खेल से सीखा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details