दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pakistani Player Interview: 'अल्लाह ने जो टैलेंट रोहित को दिया, वो शायद कोहली को नहीं' - पाकिस्तान ओपनर की प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अक्सर तुलना की जाती है कि दोनों में बेहतर कौन है. अक्सर लोगों के पास इस सवाल का जवाब नहीं होता है, लेकिन पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

cricket News  Pakistan opener On virat  Imam ul haq react on Virat kohli  Imam ul haq react on Rohit Sharma  Imam ul haq  virat vs rohit  imam ul haq on rohit shrama  imam ul haq on virat kohli  pakistan opener on virat and rohit  virat record  rohit record  Sports and Recreation  Sports News  रोहित शर्मा  विराट कोहली  पाकिस्तान ओपनर की प्रतिक्रिया  ओपनर इमाम उल हक
Pakistan opener on virat and rohit

By

Published : Jul 14, 2022, 6:41 PM IST

हैदराबाद:पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात की है. इमाम का कहना है, जो टैलेंट रोहित शर्मा के पास है, वो विराट कोहली के पास नहीं है.

पाकिस्तान के समां टीवी को दिए इंटरव्यू में जब इमाम से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बात हुई, तब उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि जो टैलेंट अल्लाह ने रोहित शर्मा को दिया है, वो शायद विराट कोहली को नहीं दिया है. मैंने दोनों को खेलते हुए देखा है, जब रोहित शर्मा खेलता है, तब ऐसा लगता है कि रिप्ले चल रहा है. उनके पास पर्याप्त समय है. मैं ज्यादतर प्वाइंट पर फील्डिंग करता हूं, इसलिए मुझे टाइमिंग का मतलब पता है.

इमाम ने कहा, रोहित शर्मा के पास शाट खेलने के लिए ज्यादा टाइम होता है, जो कि गाड गिफ्टेड है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि सेकंड्स में मैच बदल सकते हैं. बता दें, 26 साल के इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 52 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम ढाई हजार से ज्यादा रन हैं. इमाम ने नौ शतक भी जड़े हैं, जबकि 14 टेस्ट में इमाम के नाम 855 ही रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:IND vs WI, T-20: भारतीय टीम का एलान...विराट को आराम, Rahul-Ashwin की वापसी

यह भी पढ़ें:क्रिकेट में अजब-गजब खेल, 35 लाख केले का बिल...22 लाख का पानी गटक गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details