नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार, 7 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे बड़े मशहूर खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं. वहीं, सीमा पार से भी खिलाड़ियों ने भारत के स्टार खिलाड़ी को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
विदेशों से आए कई ट्वीट्स में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी का भी एक ट्वीट सुर्खियों में रहा. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ट्वीट के जरिए जिस तरह से अपने "प्रेरणा और रोल मॉडल" धोनी के लिए अपनी भावनाओं को खूबसूरती से लिखा है, उनके इस ट्वीट ने सभी का दिल जीत लिया. पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर शाहनवाज दहानी ने ट्वीट करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी और लिखा कि एक महान मंनोरनकर्ता, बेस्ट फिनिशर और रोल मॉडल को मैं जन्मदिन की बधाई देता हूं. आप अभी भी युवा हैं और खेलने के लिए पूर्ण रुप से फिट हैं. इसलिए हमें कुछ और सालों के लिए हमारा मनोरंजन करते रहें.